इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 4 विकेट से जीत लिया है। साथ ही 5 मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिजटाउन में खेले पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 19.3 ओवर में 171 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ओपनर फिल साल्ट ने 40 रन बनाए जबकि कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन का योगदान दिया। विल जैक्स 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं बेन डकेट 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं अल्जारी जोसफ ने भी 3 विकेट लिए। रोमारिया शेफर्ड के खाते में दो विकेट गए। वहीं अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 11 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 36 जबकि काइल मायर्स 35 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर ब्रेंडन किंग ने 22 रन का योगदान दिया। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली। रसेल ने चौका जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ENGvsWI #WIvsENG #AndreRussell
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें