बिहार में राज्य सरकार की इकनोमिक ऑफेंस यूनिट (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पीटी परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। एडीजी नायर हुसैन खान के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम इस संबंध में संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच दल बीती रात बीपीएससी कार्यालय पहुंचा और केंद्र को प्रश्नपत्र भेजने की प्रक्रिया की जानकारी ली। टीम ने इस संबंध में बीपीएससी अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक से बात की। डीजीपी ने कहा कि सबूतों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है।
बीपीएससी के अध्यक्ष आरके महाजन ने कहा कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और साइबर सेल अब मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने कल आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। बीपीएससी पेपर लीक का संज्ञान लेते हुए उसने परीक्षा रद्द कर दी है।
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा समय के साथ की जाएगी।
Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in