Euro Cup 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को फाइनल में 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब

0
67
Euro Cup 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को फाइनल में 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेन फुटबॉल टीम ने यूरो कप 2024 के फाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। स्पेन की टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया। फर्स्ट हाफ में स्पेन टीम का दबदबा था, लेकिन इंग्लैंड दबाव में आ गया और उन्हें 0-0 के स्कोर पर रोक दिया। दूसरे हाफ में स्पेन ने जोरदार शुरुआत की और नेको विलियम्स ने 47वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन कोल पामर ने 73वें मिनट में बराबरी कर इंग्लैंड की खेल में वापसी कराई। स्पेन के सब्स्टीयूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने 86वें मिनट में विनिंग गोल दागा और अपनी टीम ने 2-1 से जीत दिलाई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, स्पेन ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। 14 जुलाई को बर्लिन में खेले गए फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी। वहीं, इंग्लैंड टीम का फिर से चैंपियन बनने का सपना टूट गया। इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले 2020 के सीजन में उसे इटली ने खिताबी मैच में हरा दिया था। स्पेन ने इससे पहले 1964,2008 और 2012 में भी यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यूरो 2024 का टाइटल जीतने के साथ ही स्पेन फुटबॉल टीम यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई, जबकि जर्मनी तीन टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here