Euro NCAP ने Maruti Swift का क्रैश टेस्‍ट किया

0
76
Euro NCAP ने किया Maruti Swift का Crash Test

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारुति की ओर से कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में Swift 2024 को लॉन्‍च किया गया है। अब Euro NCAP ने इस हैचबैक कार का क्रैश टेस्‍ट किया है। मारुति की स्विफ्ट हैचबैक कार की हाल में ही क्रैश टेस्टिंग की गई है। यह टेस्‍टिंग Euro NCAP ने की है। जिसमें इसके लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन को चुना गया था। क्रैश टेस्टिंग के बाद जारी की गई रिपोर्ट में इस गाड़ी को सुरक्षा के मामले में तीन स्‍टार हासिल हुए हैं। क्रैश टेस्‍ट में इस कार को व्‍यस्‍कों की सुरक्षा के लिए 26.9 अंक मिले हैं। जबकि बच्‍चों की सुरक्षा के लिए 32.1 अंक मिले हैं। वहीं सड़क पर चलने वालों के लिए किए गए टेस्‍ट में इस कार को 48 अंक हासिल हुए हैं। सेफ्टी असिस्‍ट में स्विफ्ट को 11.3 अंक मिले हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी की ओर से इस कार को यूरोप में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। जिसमें साइड एयरबैग, फ्रंट एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर, लेन सपोर्ट सिस्‍टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यूरोप में जिस स्विफ्ट का क्रैश टेस्‍ट किया गया है, उसके मुकाबले भारतीय मॉडल काफी अलग है। जहां यूरोप में इस कार में ADAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है, वहीं भारत में कम फीचर्स इस कार में मिलते हैं। लेकिन यूरोप और भारत में 1.2 लीटर की क्षमता वाले पेट्रोल इंजन को ही Swift 2024 में दिया जाता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here