मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड ने यूरो कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। नीदरलैंड के खिलाफ हुए रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। मैच में इंग्लैंड की शुरुआत आत्म विश्वास भरी नहीं रही थी। नीदरलैंड ने जावी सिमंस के गोल से मैच में शुरुआती बढ़त लेते हुए इंग्लैंड पर दबाव बना लिया था।लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा इंग्लैंड की पकड़ मजबूत होती गई। शुरुआती मिनटो में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने मजबूत वापसी की।
जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड ने 1966 के बाद से कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीती है। इसलिए वो फाइनल मैच जीतकर 58 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे। स्पने ने अपना आखिरी यूरो कप 2012 में इटली को 4-0 से हराकर जीता था। स्पेन 2008 में भी इस खिताब का विजेता रहा था तब उसने जर्मनी को 1-0 से हराया था। 1960 से खेला जा रहा ये टूर्नामेंट 4 साल पर आयोजित होता है. 2024 टूर्नामेंट का 17 वां एडिशन है। स्पेन सर्वाधिक 3 बार विजेता रही है।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें