फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सैंडबर्ग विगत 14 वर्षों से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं, वे 2008 में गूगल को छोड़कर फेसबुक में आई थीं।
फेसबुक और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जिसमें कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि भी कर दी है। हालांकि शेरिल द्वारा कंपनी छोड़ने की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
सैंडबर्ग द्वारा अपने इस्तीफे को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आगे चलकर समाज के लिए परोपकारी कार्य करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। सैंडबर्ग का फेसबुक के साथ यह सफर लगभग 14 साल का रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए शेरिल ने कहा कि, पहले के मुकाबले अब बहुत कुछ बदलाव आ चुके हैं। हम जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं, उसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमारी ये जवाबदारी बनती है कि हम लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखें।
उन्होंने कहा कि, जब मैंने 2008 में कंपनी ज्वाइन की थी तो तब सोचा था कि अगले पांच वर्षों तक मैं यहां रहूंगीं, लेकिन 14 वर्ष गुजर गए। जिसके बाद अब जिंदगी का नया चैप्टर लिखने का वक्त आ गया है।
Image Source : Sheryl Sandberg – Wikipedia