मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग का सख्त निर्देश था कि मतदान केंद्र के अंदर कोई मतदाता मोबाइल फोन नहीं ले जाएगा। लेकिन एक मतदाता चुपके से मोबाइल फोन ले गया और उसने अपनी वोट डालते हुए की वीडियो बना ली। इसे प्रसारित कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में यहां तैनात पुलिसकर्मियों (Faridabad Police) की भी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने मतदाता की जेब चैक नहीं की। इस वजह से मोबाइल फोन अंदर चला गया। पुलिस जांच कर रही है कि इसमें किस-किस पुलिसकर्मी की लापरवाही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, थाना सराय ख्वाजा में चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी पवन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी डीएवी पब्लिक स्कूल अनंगपुर डेयरी सेक्टर-37 के बूथ नंबर 18 पर थी।उनके सेक्टर ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि बूथ नंबर 18 की एक वीडियो प्रसारित हो रही है। इसमें बैलर यूनिट पर वोट डालते हुए दिख रहा है। इसमें मतदाता नंबर भी अंकित था। इस मामले की जांच की गई। मतदाता सूची की जांच की तो यह वोट धर्मेंद्र का पता लगा।
Image Source : jagran
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें