FIFA World Cup में मोरक्को से मिली हार के बाद नाराज हुए बेल्जियम के फैंस

0
208

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कतर में फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से मिली 2-0 की हार के बाद बेल्जियम और नीदरलैंड के कई शहरों में दंगे भड़क उठे। बेल्जियम को मिली हार के बाद उनके लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा और भी बड़ गया है। बेल्जियम को ग्रुप स्टेज में अपना अंतिम मैच 2018 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम क्रोएशिया से खेलना है। टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने के लिए बेल्जियम को किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना होगा, जो कि उनके लिए आसान नहीं होगा। फैंस मोरक्को की जीत के बाद गुस्से में आ गए और सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर जमकर तोड़-फोड़ भी कर दिया।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। फीफा रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज मोरक्को ने नंबर 2 रैंक की टीम बेल्जियम पर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के दौरान 2 ही गोल हुए और दोनों ही गोल मोरक्को की टीम की तरफ से किए गए। कमाल की बात यह रही कि बेल्जियम जो दुनिया की नंबर 2 टीम है उसकी तरफ से 1 भी गोल नहीं किया जा सका। मीडिया की माने तो, बेल्जिम की टीम जिसे नंबर दो रैंकिंग हासिल है और ईडेन हेजार्ज, थोरगन हेजार्ड, केविन डी ब्रुईन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं उसे रविवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में बेल्जियम की टीम को कनाडा के खिलाफ बड़ी मुश्किल से जीत हासिल हुई थी। 1-0 से जीत हासिल करने वाली टीम को मोरक्को ने मात देकर टूर्नामेंट का तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here