ओडिशा में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्वकप में आज भारत का मुकाबला स्पेन से होगा। यह मुकाबला राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-स्पेन का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा आज इंग्लैंड और वेल्स भी आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला भी राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स के बीच मुकाबला आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। वहीं, भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आज अर्जेंटीना का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में 1 बजे से शुरू होगा। जबकि कलिंगा स्टेडियम में आज एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से होगा। ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर में 3 बजे से खेला जाएगा।
Image source : Twitter @TheHockeyIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #FIHHockeyWorldCup #HockeyWorldCup #HockeyIndia #IndiaKaGame #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें