एफआईएच हॉकी प्रो लीग में कल भारत का सामना जर्मनी से राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 6-3 से हराया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की जर्मनी पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले पिछले शुक्रवार को भी भारत ने मौजूदा विश्व कप चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराया था। जर्मनी पर 6-3 से जीत के साथ अब भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम सात मैच में 17 अंक के साथ पॉइंट टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है। स्पेन के भी 17 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत शीर्ष पर है।
भारत और जर्मनी के बीच कल के मैच में भारत के लिए जुगराज सिंह (21, पेनाल्टी कॉर्नर), अभिषेक (22, 51), सेल्वम कार्ति (24, 46) और हरमनप्रीत सिंह (26 मिनट) गोल किए, जबकि जर्मनी के लिए टॉम ग्रामबुश (3), गोंजालो पिलेट (23, पेनाल्टी कॉर्नर) और माल्टे हेल्विग (31) ने गोल किए।
Image Source : Twitter @sports_odisha
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Hockey #SportsNews #INDvsGER #TeamIndia #India #HockeyIndia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें