कुआलालंपुर: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड की टीम को 0-2 से पिछड़ने के बाद 4-3 से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब वह गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और नीदरलैंड के बीच क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच के हाफटाइम तक डच टीम भारत पर 0-2 की बढ़त बनाए हुए थी। लेकिन उसके बाद भारत ने वापसी की और दूसरे हाफ में चार गोल दागे।
मीडिया की माने तो, नीदरलैंड टीम ने पहले ही क्वार्टर से आक्रामक शुरूआत करते हुए पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिसे बोएर्स ने गोल में बदला। दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में वान डेर हेडेन ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके टीम को 0-2 की बढ़त दिला दी जो हाफटाइम तक बनी रही। तीसरे क्वार्टर में ही डच टीम ने फिर बढ़त बनाई जब ओलिवियर ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया। आखिरी दस मिनटों में भारतीय टीम ने जबर्दस्त हॉकी का प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए।
FIH Hockey Men's Junior World Cup 2023 Kuala Lumpur, Malaysia
India clinched a spot in the semifinals with an incredible comeback victory (4-3) against Netherlands and will now face Germany in the semi-final
Rohit was awarded TNB Man Of The Match.#RisingStars #JWCMalaysia2023 pic.twitter.com/vkmAmKeXjr
— MHC (@hockeymalaysia) December 12, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें