Film Emergency : कश्मीरी पं. के बाद जय प्रकाश नारायण का रोल निभाएंगे अनुपम खेर, लुक आया सामने

0
244

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के माध्यम से देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना को एक बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास कर रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक तरफ जहां अभिनेत्री इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं वहीं दूसरी ओर वे इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। कंगना रणौत के लुक के बाद अब इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का लुक भी सामने आ गया है। कश्मीरी पंडित का किरदार निभाने के बाद अब अनुपम खेर इस फिल्म में दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना लुक जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कंगना रणौत स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जय प्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते थे, की भूमिका निभाने कर बेहद खुश हूं। खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं। यह मेरी 527वीं फिल्म है। जय हो।’

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here