Fire Boltt ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, बताएगी शेयर मार्केट का हाल

0
238

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मेकर Fire Boltt ने मार्केट में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने न्यू स्मार्टवॉच को फायर बोल्ट लेगेसी नाम दिया है। इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है कि स्मार्ट होने के साथ साथ यह बेहद कम प्राइस रेंज में आती है। इसमें आपको दूसरे स्मार्टवॉच की तरह सभी सामान्य फीचर देखने को मिल जाते हैं लेकिन फायर बोल्ट ने इसमें मार्केट से जुड़ा एक बड़ा अहम फीचर ग्राहको को दिया है। यह स्मार्टवॉच उन लोगों के लिए बेहद खास है जो शेयर मार्केट का काम करते हैं या फिर जिनकी मार्केट में थोड़ी सी भी दिलचस्पी है। फायर बोल्ट ने इस स्मार्टवॉच में स्टॉक मार्केट ट्रैकर उपबल्ध कराया है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, फेमस स्मार्टवॉच ब्रांड फायर बोल्ट ने एक नई स्मार्टवॉच अपने LUXE कलेक्शन में ऐड ऑन की है। कंपनी ने Fire Boltt Legacy नाम से एक सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसमें आपको 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और स्टॉक मार्किट ट्रैकर मिलता है। खास बात ये है कि इस स्मार्टवॉच की कीमत ज्यादा नहीं है। Fire Boltt Legacy स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और फायर बोल्ट के आधिकारिक वेबसाइट से 25 मार्च के बाद खरीद पाएंगे। स्मार्टवॉच में आपको 2 तरह की स्ट्रैप मिलती है, पहली लेदर और दूसरी स्टेनलेस स्टील। घडी को आप ब्लैक, ब्राउन, सिल्वर और ग्रे कलर में आर्डर कर सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here