मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में अभी तक 5जी ही ठीक से नहीं पहुंचा है और उधर जापान ने दुनिया की पहली 6जी डिवाइस तैयार की है, हालांकि फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप डिवाइस ही है लेकिन इसकी स्पीड 300 फीट से ज्यादा तक की रेंज में भी 100Gbps से अधिक है। दावा किया जा रहा है कि इसकी स्पीड मौजूदा 5G तकनीक से 20 गुना अधिक है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस को जापान की डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन और फुजित्सु समेत टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर तैयार किया। रिपोर्ट के मुताबिक यह 6G प्रोटोटाइप डिवाइस 100 गीगाहर्ट्ज बैंड पर घर के अंदर 100Gbps स्पीड हासिल कर सकता है। वहीं घर के बाहर इसी स्पीड को हासिल करने के लिए यह 300 गीगाहर्ट्ज बैंड को इस्तेमाल करता है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, इससे पहले पिछले साल नवंबर में चीन ने दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट पेश किया था जिसकी स्पीड मौजूदा 5जी इंटरनेट की स्पीड से 10 गुना अधिक थी। दावा किया गया था कि इस इंटरनेट की स्पीड इतनी है कि महज एक सेकेंड में 150 एचडी फिल्में लाइव टेलीकास्ट हो सकती हैं या फिर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन ने दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट के प्रोजेक्ट को सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवे टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन की मदद से पूरा किया है। आपको याद दिला दें कि हुवावे पर अमेरिका ने बैन लगा रखा है और भारतीय बाजार से हुवावे ने अपना बाजार समेट लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें