मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ई-कॉमर्स सेगमेंट की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए नए-नए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स लाती रहती है। फ्लिपकार्ट ने अब एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है। दरअसल वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अपना खुद का पेमेंट ऐप लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने अपने पेमेंट ऐप का नाम सुपर मनी रखा है। आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले फ्लिपकार्ट ने खुद को फोनपे से अलग कर लिया था। अब कंपनी अपना खुद का पेमेंट ऐप लेकर आ गई है। फ्लिपकार्ट का सुपर मनी फिलहाल अभी बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने यूपीआई मार्केट में भी एंट्री ले ली है। कंपनी ने अपने पेमेंट ऐप सुपर मनी को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने यूपीआई पेमेंट ऐप सुपर मनी का बीटा वर्जन जारी कर दिया है। अब यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सुपर मनी का इस्तेमाल करके आप मोबाइल पेमेंट कर सकेंगे। इससे पहले 2016 में फ्लिपकार्ट ने फोनपे का अधिग्रहण किया था, लेकिन 2022 में कंपनी ने खुद से फोनपे को अलग कर लिया। फिलहाल दोनों ही कंपनियों पर वॉलमार्ट का अधिग्रहण है। माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट के सुपर मनी ऐप पर यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिल सकता है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स की फीडबैक के अनुसार इस पेमेंट ऐप में भविष्य में बदलाव भी किए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक सुपर मनी से पेमेंट करने पर यूजर्स को कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा। सुपर मनी ऐप अभी टेस्टिंग फेज में उपलब्ध है। इसे अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें