FOB से जुड़ेगा स्टेशन, सीधे डीबी मॉल जा सकेंगे, ऊपर-नीचे से गुजरेंगी गाड़ियां

0
29

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में डीबी मॉल और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाया जा रहा है, जो मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट पॉइंट से सीधे मॉल तक पहुंचेगा। इस पहल से यात्रियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे न केवल सुरक्षा में सुधार होगा बल्कि समय की भी बचत होगी। पैदल यात्रियों के लिए यह सुविधा मेट्रो और मॉल के बीच की आवाजाही को अधिक सुगम बनाएगी। प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है और जल्द ही यह ब्रिज जनता के लिए तैयार होगा, जिससे शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक स्वरूप मिलेगा।

भोपाल के एमपी नगर में डीबी सिटी मेट्रो स्टेशन से फुट ओवरब्रिज (एफओबी) जुड़ेगा। इसके बाद यात्री स्टेशन से उतरकर सीधे डीबी मॉल आ-जा सकेंगे। इस ब्रिज के स्ट्रक्चर को पिलर पर रख दिया गया है। सोमवार को दूसरे स्ट्रक्चर का काम भी शुरू हो गया।

फुटओवर ब्रिज से लोग मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकेंगे और सीधे डीबी मॉल में जा सकेंगे। इस स्ट्रक्चर के नीचे सड़क है। वहीं, ऊपर डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्रिज (जीजी फ्लाईओवर) है। ऐसे में एफओबी के ऊपर और नीचे से गाड़ियां गुजर सकेंगी।

ऐसा बनाया गया है फुटओवर ब्रिज जानकारी के अनुसार, डीबी सिटी स्टेशन का यह दूसरा एंट्री-एग्जिट पॉइंट होगा। जिसे स्टेशन की विपरीत दिशा में सड़क के दूसरी ओर (डीबी सिटी मॉल तरफ) बनाया जा रहा है। स्टेशन और एंट्री-एग्जिट बिल्डिंग को फुट ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा। मेट्रो स्टेशन जाने या इससे बाहर निकलने के लिए यात्रियों को इसी एफओबी से होकर गुजरना पड़ेगा।

20 मीटर लंबा एफओबी एफओबी करीब 20 मीटर लंबा है, जो जीजी फ्लाईओवर से डेढ़ मीटर नीचे और सड़क से करीब 7 मीटर ऊपर बनाया गया है। बता दें कि मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बनाने के लिए सुभाष नगर और रानी कमलापति स्टेशन पर भी इस तरह के एफओबी बनाए जा रहे हैं, लेकिन डीबी सिटी मॉल स्टेशन पर एक बड़ी तकनीकी परेशानी जीजी फ्लाईओवर भी थी।

मौके पर ही असेंबल हुआ ब्रिज यह एफओबी मौके पर ही असेंबल किया गया। इसके बाद बड़ी क्रेन की मदद से इसे सीमेंट के स्ट्रक्चर पर रखा गया है।

जल्द आएगी आरडीएसओ की टीम रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) रेलवे की एक संस्था है। इसका मुख्यालय लखनऊ (उप्र) में है। किसी भी शहर में मेट्रो चलाने से पहले कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी टीम निरीक्षण करती है। यह आरडीएसओ की रिपोर्ट देखती है। आरडीएसओ टीम जल्द ही भोपाल आ सकती है।

20 मीटर लंबा एफओबी यह एफओबी करीब 20 मीटर लंबा है, जो एफओबी जीजी फ्लाईओवर से डेढ़ मीटर नीचे और सड़क से करीब 7 मीटर ऊपर बनाया जा रहा है। यानी, एफओबी के ऊपर-नीचे से गाड़ियां गुजरेंगी। मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बनाने के लिए सुभाष नगर और रानी कमलापति स्टेशन पर भी इस तरह के एफओबी बनाए जा रहे हैं, लेकिन डीबी सिटी मॉल स्टेशन पर एक बड़ी तकनीकी परेशानी जीजी फ्लाईओवर भी थी।

मौके पर ही असेंबल हो रहा ब्रिज यह एफओबी मौके पर ही असेंबल किया जा रहा है। ताकि, बड़ी क्रेन की मदद से इसे सीमेंट के स्ट्रक्चर पर रखा जा सके। इससे ब्रिज को यहां लाने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

जल्द आएगी आरडीएसओ की टीम रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) रेलवे की एक संस्था है। इसका मुख्यालय लखनऊ (उप्र) में है। किसी भी शहर में मेट्रो चलाने से पहले कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी टीम निरीक्षण करती है। यह आरडीएसओ की रिपोर्ट देखती है। आरडीएसओ टीम जल्द ही भोपाल आ सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here