France: फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, एफिल टॉवर पर लॉन्च; जानिए किन-किन देशों में यूपीआई की सुविधा

0
145
France: फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, एफिल टॉवर पर लॉन्च; जानिए किन-किन देशों में यूपीआई की सुविधा
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का दायरा बढ़ गया है। जी हां…देशभर में वित्तीय लेन-देन को बदलने वाला यूपीआई अब फ्रांस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टॉवर में यूपीआई को लॉन्च किया गया। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर यूपीआई को ले जाना पीएम मोदी के दृष्टिकोण का हिस्सा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपीआई भारत की मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली है। यह ऐसी प्रणाली है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करती है। 2023 के भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने डिजिटल तंत्र को सुदृढ़ करने की वकालत की थी। बता दें एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लागू करने के लिए एक समझौते का करार किया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पिछले साल जुलाई माह में फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि भारत-फ्रांस यूपीआई भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल पर सहमत हुए हैं। जिसकी शुरूआत एफिल टॉवर से होगी। पीएम मोदी ने कहा था कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे। 2024 में गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मुख्य अतिथि थे। जयपुर में एक चाय की दुकान में  पीएम मोदी और मैक्रों ने चाय पी और एक-दूसरे से बात की। इस दौरान मैक्रों ने दुकानदार को पेमेंट यूपीआई के जरिए किया था। गौरतलब है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसी बीच, कुछ दिन पहले श्रीलंका में भी यूपीआई सिस्टर को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा था कि श्रीलंका के आर्थिक सुधार में भारत एक दृढ़ भागीदार बना रहेगा। श्रीलंका में यूपीआई भुगतान प्रणाली के जल्द लॉन्च, भारतीय रुपये के जरिये व्यापार में बढ़ोतरी और श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर सकारात्मक चर्चा हुई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के औपचारिक लॉन्च की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’ उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा – यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here