FSSAI ने पहली बार बासमती चावल के लिए व्यापक नियामक मानक अधिसूचित किये

0
251
FSSAI ने पहली बार बासमती चावल के लिए व्यापक नियामक मानक अधिसूचित किये
FSSAI ने पहली बार बासमती चावल के लिए व्यापक नियामक मानक अधिसूचित किये

भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने पहली बार बासमती चावल के लिए व्‍यापक नियामक मानक अधिसूचित किये हैं। 1 अगस्त 2023 से ये मानक लागू हो जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसका उद्देश्य बासमती चावल के व्यापार में उचित व्यवहार और घरेलू और वैश्विक-स्तर पर उपभोक्ता हितों की रक्षा करना है। इन मानकों के अनुसार बासमती चावल में प्राकृतिक सुगंध होनी चाहिए और यह कृत्रिम रंगों, पॉलिशिंग एजेंटों और कृत्रिम सुगंधों से मुक्त होना चाहिए। मानकों के तहत बासमती चावल की गुणवत्ता भी तय की गई है जिसके तहत उसका औसत आकार, नमी और यूरिक एसिड की अधिकतम सीमा तथा खराब होने की स्थिति शामिल है।

बासमती चावल भारतीय उप-महाद्वीप के हिमालयी क्षेत्र की तलहटी में उगाए जाने वाले चावल की एक उन्‍नत किस्म है जिसकी घरेलू और विश्‍व-स्‍तर पर व्‍यापक खपत होती है। बासमती चावल वैश्विक आपूर्ति में भारत का दो तिहाई हिस्सा है।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image source : Twitter @fssaiindia

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #FSSAI #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here