मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश भर के करीब 8,000 रेलवे स्टेशनों में 150 रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ‘ईट राइट स्टेशन’ के रूप में मान्यता दी है। ये वो स्टेशन हैं, जहां स्वच्छता और साफ-सफाई वाले प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है। साथ ही लोगों को फूड चॉइस के बारे में भी जागरूक करते है। इसके अलावा देश भर के आधा दर्जन मेट्रो स्टेशन को भी इसमें शुमार किया गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण इस ऑडिट को भविष्य में सभी मेट्रो स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर कराएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया में फूड वेंडरों का ऑडिट किया जाता है। इसके अलावा देखा जाता है कि सही खाने के चुनाव को लेकर कितना लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, ईट राइट स्टेशन के रूप में नोएडा सेक्टर 51, एस्प्लेनेड, कोलकाता, आईआईटी कानपुर, नोएडा और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन मेट्रो स्टेशन को मान्यता दी गई है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, ईट राइट स्टेशनों में राजधानी के चार स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, नरेला, आनंद विहार स्टेशन को शामिल किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा कैंट, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ सिटी, वाराणसी, अयोध्या कैंट को भी मान्यता मिली है। इसी तरह श्री माता वैष्णो देवी, लुधियाना, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोझिकोड, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, वडोदरा, कोलकाता, उज्जैन, इगतपुरी, पुरैची थलाइवर, डॉ. एमजी रामचंद्रन, मैसूर सिटी, भोपाल रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें