हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में G20 शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार से मेहमान पहुंचेंगे। मीडिया की माने तो, 19 और 20 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंचेंगे। हिमाचल में उनके प्रवास को यादगार बनाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। विदेशी मेहमानों को हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा। 19 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे जी-20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गेदरिंग का शुभारंभ होगा। सम्मेलन शाम 5:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान पूरे जी-20 सम्मेलन में पांच विभिन्न सत्र होंगे। इनमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन से हिमाचल को दुनिया भर में ब्रांडिंग करने का एक बेहतर अवसर मिला है। 19-20 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला आएंगे। हिमाचल में उनके प्रवास को यादगार बनाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को यह तय करने को कहा है कि G-20 समूह के प्रतिनिधियों के लिए यहां सभी इंतजाम चौक चौबंद हों। साथ ही उन्हें हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने को संकल्पबद्ध हैं। ऐसे में G-20 समूह के प्रतिनिधियों को यहां आगमन बहुत उत्साहवर्धक है। यह दुनिया भर में प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मौका है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें