Gaza War: राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलाबारी, 20 की मौत; फलस्तीन ने इस्राइल को ठहराया जिम्मेदार

0
28
Gaza War: राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलाबारी, 20 की मौत; फलस्तीन ने इस्राइल को ठहराया जिम्मेदार
(सांकेतिक तस्वीर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजा में गुरुवार को गोलाबारी में 20 लोग मारे गए। वहीं इस हमले में 155 लोग घायल भी हुए हैं। गोलाबारी उस समय की गई, जब सभी लोग राहत सामग्री का इंतजार कर रहे थे। अल शिफा अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद गराब ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि घायलों को दूसरे अस्तपतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर मौजूद एक गवाह ने बताया कि गुरुवार को हुए इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हादसे के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि किसी तोप या टैंक से हमला किया गया था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा, “इस्राइली सेना अभी भी उत्तरी गाजा पट्टी में राहत सामग्री की प्रतीक्षा कर रहे निर्दोष नागरिकों को मारने की नीति पर काम कर रही है।” वहीं इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घोषणा की कि मानवीय सहायता पहली बार समुद्र के रास्ते से गाजा में प्रवेश करेगी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, “गाजा में वायु, जमीन और समुद्र के रास्ते से मानवीय सहायता दी जा रही है। पहली बार समुद्र के रास्ते मानवीय सहायता गाजा पहुंचेगी।” उन्होंने बताया कि इस्राइल के साथ जारी युद्ध के बीच राफा में हमास की ऑपरेशन यूनिट के कमांडर मोहम्मद अबू हसना पर निशाना बनाया जा रहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, आईडीएफ ने एक्स पर कहा, “लेबनान में एक हमास का आतंकी हादी अली मुस्तफा इस्राइल और यहूदियों के खिलाफ आतंकी साजिश रचने का जिम्मेदार है।” आईडीएफ ने आगे कहा कि वह हर क्षेत्र में हमास के खिलाफ काम करना जारी रखेगा जहां वह संचालित होता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here