Go Air Flight : गो-एयर की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड टूटी, जयपुर में हुई सुरक्षित लैंडिग

0
192

विगत कई दिनों से देश की विमान कंपनियों की फ्लाइट में लगातार खामिया सामने आ रहीं हैं। जिस वजह से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गो-एयर फ्लाइट की विंडशील्ड बुधवार को उड़ान के समय टूट गई। यह फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। विंडशील्ड क्रैक होने की सूचना पायलट को लगी, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिग नहीं कराई जा सकी। इसके बाद उसे जयपुर डायवर्ट किया गया, जहां उसकी सुरक्षित लैंडिग की गई है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, DGCA के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, गो-एयर की जी8-151 फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। यह फ्लाइट 12:40 पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ समय पश्चात ही विमान की विंडशील्ड क्रैक हो गई। जैसे ही पायलट को इसकी सूचना मिली तो उसने दिल्ली में विमान की लैंडिग कराने की अनुमति मांगी, किन्तु यहां खराब मौसम के कारण विमान लैंड नहीं हो सका। जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर उसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here