मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, Go Air की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट करीब 50 यात्रियों को लिए बगैर ही उड़ गई। इन 50 यात्रियों ने चेक इन और बार्डिंग वगैरह की हर औपचारिकता को पूरा कर लिया था। फिर भी गो एयर की फ्लाइट इन 50 यात्रियों को लिए बगैर ही बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ गई। Go Air इस मामले में अपनी इंटरनल जांच कर रहा है। मीडिया की माने तो, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने Go Air से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के बाद Go Air पर DCGA जरूरी कार्रवाई कर सकता है।
बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट ने 50 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ान भर दी। इस पूरे मामले को लेकर यात्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिकायत की है। मीडिया के अनुसार, जिस समय फ्लाइट ने उड़ान भरी उस समय सभी यात्री टरमैक पर ही थे। इस मामले को लेकर कई यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें