एयरलाइन कंपनी Go First ने गुरुवार (04 मई) को अपनी विमान रद्द करने की समयसीमा बढ़ा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Go First ने कहा है कि उनकी सारी फ्लाइटें 09 मई तक कैसिंल कर दी गई है। एयरलाइंस ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी है। Go First ने सूचित किया है कि ऑपरेशनल कारणों के चलते Go First ने 9 मई 2023 तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, एयरलाइंस ने फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। एयरलाइंस ने कहा कि ऑरिजिनल पेमेंट मोड के जरिए यात्रियों को फुल रिफंड कुछ ही समय में जारी किया जाएगा। इस बीच Go First की उड़ानों के रद्द होने से उन मार्गों पर हवाई किराए में वृद्धि हुई है, जहां एयरलाइन की पकड़ मजबूत थी। जैसे कि दिल्ली-लेह, मुंबई-श्रीनगर, चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर और दिल्ली-श्रीनगर, जैसे एयररूट पर किराया बढ़ा दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें