अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Goodbye’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

0
240

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काम करती नजर आएंगी। मीडिया की माने तो, जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से इसके फैन्स बेसब्री से इसके हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने कुछ ही देर पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पोस्टर रिलीज किया है। इस जारी किए गए पोस्टर में अमिताभ जहां बेज रंग का कुर्ते के साथ नीले रंग की स्लीवलेस बॉम्बर जैकेट पहने हुए दिखा रहे हैं, वहीं रश्मिका एक ओवरसाइज कुर्ता पहने बिग बी के पीछे खड़ी हैं। दोनों ही कलाकार पोस्टर में एक बड़ी सी मुस्कान लिए पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, गुडबाय सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here