Google इंडिया ने कथित तौर पर विभिन्न विभागों में 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। विदित हो कि, कल गूगल की ही पैरेंट कंपनी यूट्यूब ने नील मोहन को प्रमोट कर सीईओ बनाया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रीम जॉब कही जाने वाली गूगल की नौकरी अब फिर से छंटनी की भेंट चढ़ गई है। गूगल इंडिया ने कथित तौर पर विभिन्न विभागों में करीबन 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। कर्मचारियों को उनकी बर्खास्तगी की सूचना डाक से दी गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पिछले महीने ही गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने घोषणा की थी कि करीबन 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। ये छंटनी वैश्विक स्तर पर कंपनी के कुल हेडकाउंट का लगभग 6 फीसदी होता है। अब कंपनी ने भारत से 453 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। दुनिया पर मंदी के साये के बीच छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है और फेसबुक, ट्विटर, अमेजन समेत कई बड़ी फर्मों से कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद हाल ही में Google भी इस रेस में शामिल हुआ था, अब एक बार फिर कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है और ये भारतीय यूनिट्स से की गई है। बताया जा रहा है कि गूगल ने भारत में अपने 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें