ChatGPT की तरह काम करन वाले इस टूल की टेस्टिंग में गूगल यूजर्स को ईमेल, बर्थडे इनविटेशन और इसके साथ नोवेल लिखने की इजाजत दे रहा है। मीडिया की माने तो, फिलहाल इसे उन यूजर्स को ही रोलआउट किया गया है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Google ने अमेरिका में टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। अमेरिका में गूगल अपने कस्टमर्स, एंटरप्राइज और 18 वर्ष से अधिक के एजुकेशन यूजर्स को नए AI- बेस्ड फीचर्स की टेस्टिंग करने और इस्तेमाल करने की अनुमति दे रहा है। टेस्टिंग के लिए एक छोटा ग्रुप बनाया गया है, जिनसे साइन अप करवाया गया है। हालांकि, ग्रुप में शामिल लोगों के पास यह चॉइस है कि वे कभी भी टेस्टिंग छोड़ सकते हैं। गूगल जीमेल में कस्टम चॉइसेस की भी टेस्टिंग कर रहा है। टेस्टिंग और रोलआउट अभी सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित है, लेकिन हम यह उम्मीद जरूर कर सकते हैं कि जल्द ही फीचर्स को दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें