गूगल ने अपने ऑफिस से जिन रोबोट्स की छटनी की है उन्हें एक प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनिंग भी दी गई थी। ये रोबोट कोरोना काल में कचरे को रिसाइकिल करने का भी काम करते थे। गूगल एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट के तहत इन रोबोट्स को तैयार किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में करीबन 12,000 कर्मचारियों और अपने हेडक्वार्टर में कैफेटेरिया की सफाई करने वाले लगभग 100 रोबोटों को निकाल दिया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अल्फाबेट के ‘एवरीडे रोबोट्स’ प्रोजेक्ट को गूगल की एक्सपेरिमेंटल एक्स लैबोरेट्रीज के तहत बंद कर दिया है।
मीडिया में आई खबर के आधार पर, Google की मूल कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों और यहां तक कि 100 रोबोटों को भी काम से निकाल दिया है। ये रोबोट कंपनी के मुख्यालय में कैफेटेरिया की सफाई करते थे। इसका फैसला गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने लिया है।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें