Google ने आज 11 मई से अपने प्ले स्टोर से सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बैन कर दिया है। जिससे अब यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। लेकिन जिनके फोन्स में रिकॉर्डिंग है, वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक्शन सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप्स पर लिया गया है। ज्ञात हो कि, पिछले महीने, Google ने घोषणा की थी कि, वो सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर रहा है और यह Play Store पॉलिसी आज 11 मई से लागू कर दी गई है। इसका असर उन सभी फोन्स पर नहीं पडेगा जिसमें इनबिल्ट रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है।
हालांकि, रिकॉर्डिंग फंक्शनलिटी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके देश में कॉल रिकॉर्ड करना लीगल नहीं है। भारत में अभी कॉल रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस वजह से अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है तो आप पहले की तरह ही कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी का मानना है कि कॉल रिकॉर्ड करना यूजर्स की प्राइवेसी का हनन है।