मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल के लिए भारत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक है। इस कारण से गूगल भारत को अपने किसी भी नई सर्विस या प्रॉडक्ट्स के मामलों में पीछे नहीं छोड़ सकता है। यही वजह है कि गूगल हर साल भारत के लिए भारत में ही एक एनुअल इवेंट आयोजित करता है, जिसका नाम Google For India होता है। इस बार Google For India 2024 इवेंट का आयोजन आज यानी 3 अक्टूबर को किया। इस इवेंट में कंपनी ने बहुत सारे नए प्रॉडक्ट्स एंड सर्विसेज़ को लॉन्च और नई घोषणाएं की हैं। गूगल इंडिया के एमडी रोमा दत्ता चौबे ने कहा ने गूगल फॉर इंडिया 2024 इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया कि, “भारत की एआई पॉवर 2030 तक 33 लाख करोड़ रुपये की इकोनोमिकल वैल्यू बना सकती है. इंडियन एआई की यह इकोनॉमिकल वैल्यू भारत की एक पूरी पीढ़ी को गति प्रदान करने की शक्ति रखती है।” उन्होंने कहा कि गूगल का भारत में भविष्य को लेकर 3 बड़े लक्ष्य हैं:
1. हरेक इंसान की प्रगति
2. भारतीय एआई इकोसिस्टम का विकास
3. भविष्य की तैयारी
गूगल ने भारत में जेमिनी लाइव को लॉन्च कर दिया है, जो पहले से इंग्लिश भाषा में उपलब्ध था। अब इसे गूगल ने भारत में हिंदी भाषा के साथ-साथ 8 अन्य भाषाओं (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू) में लॉन्च कर दिया है। यूज़र्स इसका फायदा आज से ही उठा सकते हैं। जेमिनी लाइव के जरिए कोई भी इंसान लाइव सवालों के जवाब जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं।
गूगल ने एक उदाहरण के तौर पर समझाया कि अगर आप किसी इंटरव्यू में बैठे हैं, जहां आपको इंटरव्यू लेने वाली की भाषा या कोई सवाल समझ नहीं आ रहा है तो आप जेमिनी लाइव से लाइव ही उन सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप अपने इंटरव्यू के संभावित फॉलो-अप सवालों को भी लाइव ही जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं।
गूगल इंडिया की सीनियर डायरेक्टर और प्रॉडक्ट मैनेजमेंट हेमा बुडराजू ने कहा, “जेमिनी हमें आपके लिए गूगल सर्च को बेहतर तरीके से कल्पना करने में मदद कर रहा है, जिसका एक पॉवरफुल उदाहरण एआई ओवरव्यू है। हम इसे विभिन्न स्रोतों से जानकारी और दृष्टिकोण तक पहुंचने में आपकी मदद करने के लिए सावधानी से बना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इसके लिए यूज़र्स की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है।उन्होंने बताया कि गूगल सर्च एआई ओवरव्यू को भारत में दो महीने पहले अंग्रेजी और हिंदी में शुरू किया गया था। अब कंपनी आने वाले हफ्तों में बंगाली, मराठी, तेलुगु और तमिल में भी रिलीज करने जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें