मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाजार में आने वाले स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर पहले से ही एप के तौर पर मिलता है। ऐसे में बहुत समय से यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि क्रोम ब्राउजर सबसे लोकप्रिय ब्राउजर में से एक है। ऐसे में अगर आप क्रोम ब्राउजर में प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल गूगल ने क्रोम ब्राउजर में एक दो नहीं बल्कि पांच नए फीचर्स को पेश किया है। नए फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए हैं। नए फीचर्स के जरिए यूजर्स को बेहतर सर्च एक्सपीरियंस मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने नए फीचर्स के तहत लोकल सर्च रिजल्ट और एड्रेस बार को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इस वजह से नेविगेशन काफी आसान हो जाएगा, ऐसे में यूजर्स को पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नए फीचर क्रोम एक्शन से यूजर्स के समय की बचत होगी और लोकल बिजनेस से बातचीत करना काफी सुविधाजनक हो जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल क्रोम के नए फीचर एक्शन से यूजर्स को बार-बार सेटिंग में नहीं जाना होगा। इस फीचर में यूजर्स को कॉल, दिशा और रिव्यू जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा गूगल एड्रेस बार को एंड्रयड टैबलेट और आईपेड के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। इस फीचर की मदद से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट में काम करते हैं। इससे यूजर्स का सर्च अनुभव पहले से ज्यादा अच्छा होगा। गूगल के नए फीचर में यूजर्स को उनके पिछले सर्च के आधार पर कुछ सुझाव मिल सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को कुछ ट्रेडिंग सुझाव भी दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के नए फीचर के तहत क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को खेल कार्ड की लाइव फीड भी डिस्कवर में नजर आएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें