मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में गूगल ने Pixel 8 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया। गूगल पिक्सल 8 सीरीज के नए फोन पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को 4 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के ऑफिशियल 3D रेंडर्स को हाल ही में लॉन्च हुई Pixel Simulator वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में इन रेंडर्स को साइट से हटा लिया गया है। लेकिन इनसे आने वाले पिक्सल 8 प्रो की डिजाइन और कई कंपोनेंट की पुष्टि हो गई है।
मीडिया की माने तो, इससे खुलासा हुआ है कि हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Licorice, Porcelain और Sky कलर वेरियंट में मिलेगा। इससे पहले लीक तस्वीरों में पता चला था कि पिक्सल 8 प्रो में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी जिस पर बीच में एक पंच-होल दिया जाएगा और हैंडसेट के रियर पैनल पर उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल रहेगा। आप को बता दे ,फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट, माइक्रोफोन, बॉडी टेम्परेचर सेंसर और माइक्रोफोन भी मिलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें