Google Pixel 8a: पिक्सल 8ए का सस्ता वर्जन भारत में लॉन्च, मिला इस पावरफुल चिपसेट का सपोर्ट

0
34
Google Pixel 8a: पिक्सल 8ए का सस्ता वर्जन भारत में लॉन्च, मिला इस पावरफुल चिपसेट का सपोर्ट
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Google ने भारतीय बाजार में Pixel 7a के बाद Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है। Pixel 7a को पिछले साल लॉन्च किया गया था और Pixel 8a इसका अपग्रेडेड वर्जन है। Pixel 8a के साथ नई डिजाइन और Tensor G3 चिपसेट है जिसका इस्तेमाल इससे पहले Pixel 8 और Pixel 8 Pro में हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Google Pixel 8a को भारत में 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज में पेश किया गया है। दोनों मॉडल के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। 128 जीबी वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 256 जीबी की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। Pixel 8a को एलॉय,  बे, ऑब्सडियन और पोरसिलेन कलर में पेश किया गया है। Pixel 8a की बिक्री 14 मई से फ्लिपकार्ट से होगी। इसके साथ 4,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा। Pixel 8a को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक 999 रुपये में Pixel Buds A सीरीज को खरीदने का मौका मिलेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Google Pixel 8a की स्क्रीन ग्लास की है, रियर पैनल प्लास्टिक का और फ्रेम एल्यूमीनियम का है। Pixel 8a के साथ IP67 की रेटिंग मिली है और इसका कुल वजन 188 ग्राम है। फोन के साथ 6.1 इंच की सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है और पैनल OLED है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, Pixel 8a के साथ Tensor G3 प्रोसेसर है। फोन में सर्किल टू सर्च, एआई मैजिक एडिटर, ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। फोन में 8 जीबी LPDDR5x रैमा और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB Type-C और जीपीएस का सपोर्ट है। फोन में ई-सिम के अलावा फिजिकल सिम का भी सपोर्ट है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट दोनों दिया गया है। Pixel 8a में 4492mAh की बैटरी है जो कि 18W की वायर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here