Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन हुए लॉन्च

0
50
Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन हुए लॉन्च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL से पर्दा उठ गया है। गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। गूगल के लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक साल के लिए Gemini एडवांस का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध करवाएगी। Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के दाम 1,24,999 रुपये से शुरू होते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- Obsidian, Porcelain, Hazel, और Rose Quartz में पेश किए गए हैं। गूगल के दोनों स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर 14 अगस्त से शुरू होगी।

Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में 6.3-इंच का Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोलूशन 1280 x 2856 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। बात करें XL मॉडल की तो इसमें 6.8-इंच का Super Actua 1344 x 2992 LTPO OLED पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दोनों ही फोन की डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो >2,000,000:1 है और ये 24-bit कलर डेप्थ सपोर्ट करते हैं।

प्रोसेसर और रैम: Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों ही स्मार्टफोन गूगल के इन-होम प्रोसेसर Tensor G4 के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। ये स्मार्टफोन 16 GB तक की रैम के साथ लॉन्च किए गए हैं। पिछले साल गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 12GB तक की रैम के साथ लॉन्च किए थे। ये स्मार्टफोन 1TB तक की स्टोरेज विकल्प के साथ लाए गए हैं। बात करें सिक्योरिटी की तो इसके लिए दोनों ही फोन में Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर लगाया गया है।

कैमरा : Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों में एक जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों डिवाइस में 50MP का वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 48MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 30x Pixel Super Res Zoom सपोर्ट के साथ आता है। गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई सारे एआई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एड मी, फेस अनब्लर, फ्रीक्वेंट फेस, नाइट साइट, रियल टोन, टॉप शॉट और एस्ट्रोफोटोग्राफी जैसे दमदार फीचर्स हैं। इसके साथ ही Google ने 30FPS के साथ 8K रेजोलूशन रिकॉर्डिंग देते हुए वीडियो कैप्चरिंग को और बेहतर किया है।

बैटरी और चार्जिंग: Google ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लेकर दावा किया है कि दोनों मॉडल दिनभर की बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं। लेटेस्ट प्रो मॉडल में 4700 mAh की बैटरी और एक्सएल वेरिएंट में 5060 mAh की बैटरी दी गई है। Pixel 9 Pro और XL दोनों स्मार्टफोन को 45W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। गूगल का कहना है कि ऑफिशियल एडेप्टर से चार्ज करने पर यह फोन मात्र 30 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। वहीं एक्सएल तीस मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। दोनों फोन वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन Android 14 के साथ उतारे गए हैं। जल्द ही इन्हें Android 15 का अपडेट मिलेगा। गूगल अपने डिवाइसेस के लिए 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगा। दोनों ही फोन को 100% रिसाइकिल एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है। इसके साथ ही फोन का बैक और फ्रंट Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। ये दोनों डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here