Google Pixel 9 Pro Fold की सेल आज होगी शुरू

0
44
Google Pixel 9 Pro Fold की सेल आज होगी शुरू

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड आखिरकार भारत में सेल पर आ गया है। कंपनी का ये फोन आज यानी 4 सितंबर को सेल पर आएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ब्रांड ने इस हैंडसेट को Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL के साथ लॉन्च किया था। ये कंपनी का दूसरा और भारत में लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं। इसके अलावा फोन में 16GB RAM मिलता है। स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अलग से चिपसेट मिलता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री भारत में आज यानी 4 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह केवल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपये है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोल्डेबल फोन दो कलर ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-व्हाइट) में आता है। ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: पिक्सल प्रो 9 फोल्ड में 8 इंच LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज, 1,800 निट्स एचडीआर और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। 2K डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2152×2076 पिक्सल है।

कवर डिस्प्ले: इसमें FHD+ (2424×1080) रिजॉल्यूशन, 60-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस) और 24 बिट कलर सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की OLED कवर स्क्रीन है।

प्रोसेसर: फोल्डेबल फोन गूगल के Tensor G4 SoC पर संचालित होता है। इसे टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है।

रैम/स्टोरेज: Google Pixel 9 Pro Fold 16GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।

बैटरी/चार्जिंग: इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,650mAh की बैटरी दी गई है।

रियर कैमरा: डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर रेज जूम सपोर्ट वाला 10.8MP का टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है।

कवर कैमरा: इसमें कवर डिस्प्ले पर 10MP का स्नैपर है। इनर डिस्प्ले कैमरा: मुख्य डिस्प्ले पर भी 10MP का शूटर है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here