Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold का फर्स्ट लुक आया सामने

0
115
Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold का फर्स्ट लुक आया सामने
Image Source : YT (Made by Google)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल भारत में Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। गूगल अपकमिंग सीरीज में दो स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करेगी। कंपनी ने दोनों ही फोन्स की इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने Pixel 9 Pro Fold का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। बता दें कि अगस्त के महीने में गूगल अपना बड़ा इवेंट Made by Google आयोजित करने जा रहा है। यह इवेंट 13 अगस्त को होगा। इसी इवेंट में कंपनी Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करेगी। इस इवेंट से पहले ही कंपनी ने अपकमिंग सीरीज का आधिकारिक टीजर वीडियो भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 13 अगस्त को गूगल Pixel 9 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगा जबकि एक दिन बाद यानी 14 अगस्त को यह भारत में दस्तक देगा। टीजर वीडियो से Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold  का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। Pixel 9 Pro Fold के लुक और डिजाइन ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। गूगल इस बार Pixel 9 सीरीज को दमदारा AI फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Google ने Pixel 9 Pro के डिजाइन के बारे मे जानकारी देते हुए Made by Google के यूट्यूब चैनल पर एक टीजर वीडियो पेश किया है। इसमें Pixel 9 Pro के बैक डिजाइन के साथ-साथ कैमरा सेटअप को भी पेश किया है। कंपनी द्वारा शेयर टीजर में Pixel 9 Pro की झलक साफ दिखाई दे रही है। इससे पता चला है कि यह डिवाइसऑफ-व्हाइट रंग में आ सकता है। इसमें पीछे की तरफ एक उठा हुआ वाइजर जैसा कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। इस सिग्नेचर एलिमेंट में तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ़्लैश है। ये कैमरा आइलैंड में खुद ही थोड़ा टेक्सचर्ड फिनिश है। टीजर वीडियो में Pixel 9 Pro के फ्लैट डिस्प्ले और मेटैलिक फ्रेम की भी एक झलक दिखाई दी है। इसके दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई देता है। इसमें Google की एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवा जेमिनी एआई के होने के भी संकेत दिए गए है। Google Pixel 9 Pro Fold में ग्राहकों को काफी यूनिक डिजाइन मिलने वाला है। टीजर वीडियो में Pixel 9 Pro Fold को वाइट कलर ऑप्शन के साथ दिखाया गया है। हालांकि दूसरे पोस्टर में इसका ब्लैक कलर ऑप्शन भी सामने आया है। पिक्सल 9 फोल्ड के फ्रंट में पंच होल कट डिजाइन देखने को मिलता है। इसके रियर पैनल में रैक्टेंगुलर मॉड्यूल दिया गया है जिसमें आपको कॉर्नर्स घुमावदार मिलेंगे। इस मॉडल में आपको चार कैमरे मिलेंगे। इसमें आपको दो कैमरा सेंसर ऊपर की तरफ जबकि दो कैमरा सेंसर नीचे की तरफ होने के भी संकेत दिए गए है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here