Govinda Naam Mera Movie Review : थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है विक्की कौशल की यह फिल्म

0
257

देशभक्ति और गहरी भूमिकाओं के साथ प्रभावशाली अभिनेता विक्की कौशल ने बार-बार साबित किया है कि वह हाई-ऑक्टेन गंभीर ड्रामा और समय-समय पर फिल्मों के लिए कस्टम-मेड हैं, लेकिन इस डिज्नी+ हॉटस्टार की लेटेस्ट रिलीज के साथ, उन्होंने अपने मज़ेदार और कॉमिक साइड को आसानी से पेश किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि पेडनेकर (गौरी) और कियारा आडवाणी (सुकू) दोनों के साथ उनकी केमिस्ट्री समान इंटेंस और उलझी हुई दिखती है। यह नई तिकड़ी स्क्रीन पर फाफी अट्रेक्टिव दिखती है, जिसमें प्रत्येक अभिनेता अपनी सनक को पकड़े हुए है। यह कहना सही होगा कि ‘गोविंदा नाम मेरा’ में मसाला एंटरटेनर के सभी तत्व हैं- एक टीस्पून कॉमेडी, थोड़ा सा रोमांस, ढेर सारा सस्पेंस, ड्रामा के दो स्कूप और एक चुटकी रहस्य।

मीडिया की माने तो, किसी नई फिल्म की समीक्षा सोशल मीडिया पर साझा करने पर लोगों को खूब रश्क होता है। ताने इस बात के मिलते हैं कि रिलीज से पहले ही फिल्म देखने का मौका मिलने से समीक्षकों के कितने मजे होते हैं। लेकिन, रिलीज से पहले तकरीबन हर फिल्म और वेब सीरीज देखना किसी अभिशाप से कम भी नहीं है। फिल्म अच्छी हो या बुरी देखनी ही होती है। और, फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ जैसी हो तो ना चाहकर भी दो तीन बार की हिम्मत बांधने के बाद देखनी ही होती है। धर्मा प्रोडक्शंस के लिए वैसे ही साल 2022 बहुत भारी रहा है। रही सही कसर वो इस फिल्म ने पूरी कर दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here