प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बार भारत जीपीएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ये शिखर सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नवाचार में प्रगति पर केंद्रित होगा। शिखर सम्मेलन 12 से 14 दिसंबर तक भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। जीपीएआई में 28 से अधिक सदस्य देश और यूरोपीय संघ शामिल है। भारत जीपीएआई का सह-संस्थापक है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन के दौरान एआई और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, एआई और डेटा प्रबंधन और एमएल कार्यशाला समेत जैसे विविध विषयों पर सत्र का आयोजन होगा। इस शिखर सम्मेलन में देशभर के 50 से ज्यादा जीपीएआई विशेषज्ञ और 150 से अधिक वक्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही इंटेल, रिलायंस जियो, गूगल, मेटा, एडब्ल्यूएस, योटा, नेटवेब, पेटीएम, माइक्रोसॉफ्ट, मास्टरकार्ड, एनआईसी, एसटीपीआई, इमर्स, जियो हैप्टिक, भाषिनी जैसे दुनिया भर के शीर्ष एआई गेमचेंजर्स भी इस सम्मेलन के अलग-अलग प्रोग्राम में शामिल होंगे। यही नहीं सम्मेलन में युवा एआई पहल के तहत विजेता छात्र और स्टार्ट-अप भी अपने एआई मॉडल के अलावा इसके समाधान पर जानकारी देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें