मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू स्क्वायर मॉल में ग्रिल गिर गई। ग्रिल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
जानकारी के लिए बता दें कि, बिसरख थाना इलाके स्थित अस्पताल से सूचना मिली की ब्लू स्क्वायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। कुछ लोग ऊपर काम कर रहे थे जबकि कुछ लोग नीचे काम कर रहे थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी दौरान ग्रिल गिरी तो दो मजदूर नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों की पहचान हरेंद्र भाटी (35) पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक विजय नगर गाजियाबाद और शकील (35) पुत्र छोटे खां निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें