GST संग्रह नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 01 लाख 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा

0
255
File Photo

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने यानि की नवंबर में जीएसटी राजस्व का संग्रहण एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा। यह लगातार 9वां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रहण एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष नवंबर में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हुआ है। पिछले वर्ष नवंबर में एक लाख 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रहण हुआ था।

मीडिया के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि नवंबर में केंद्रीय माल और सेवा कर के रूप में कुल 25,681 करोड़ रूपये जबकि राज्य माल और सेवा कर के रूप में 32,651 करोड़ रूपये एकत्र किए गए। एकीकृत वस्तु और सेवा कर (आई.जी.एस.टी.) के रूप में 77 करोड़ रूपये से अधिक और उपकर के रूप में 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक जुटाए गए। केंद्र ने नवंबर 2022 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को माल और सेवा कर क्षतिपूर्ति के रूप में 17 हजार करोड़ रूपये जारी किए थे।

Courtesy:  newsonair.gov.in

Image : (Representational Image)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GST #GSTCollection #NovemberMonth #November2022 #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here