जीएसटी के करोड़ों रूपयों के आईटीसी फर्जीवाड़े के लिए गुजरात के सूरत के छोटे से कमरे से करीबन 550 डमी कंपनियां चलाने वाले गिरोह के 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, इंदौर के केंद्रीय माल एवं सेवा कर आयुक्तालय ने मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर दस्ते की सहायता से गिरोह के 5 लोगों को सूरत से 25 मई को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, गिरोह द्वारा करीबन 550 डमी कंपनियों के नाम पर किया गया कुल 800 करोड़ रुपये का व्यवसाय जांच के घेरे में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केवल कागजों पर दिखाए गए इस व्यवसाय के माध्यम से जीएसटी का 100 करोड़ रुपये से अधिक का ITC फर्जी तौर पर हासिल किया गया और ‘कमीशन’लेकर इसे दूसरी कंपनियों को बेच दिया गया।