जनवरी 2023 में दूसरा सबसे बड़ा कुल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह हुआ है जिसने पिछले वर्ष अक्टूबर में दूसरे सबसे अधिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने में एक लाख 55 हजार करोड़ रूपए से अधिक कुल जीएसटी संग्रह हुआ। ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। पिछले वर्ष अप्रैल में एक लाख 68 हजार करोड़ रूपए का कुल संग्रह हुआ था। जनवरी के संग्रह में केंद्रीय जीएसटी की 28,963 करोड़ रूपए, राज्य जीएसटी की 36,730 करोड़ रूपए, समेकित जीएसटी की 79,599 करोड़ रूपए की हिस्सेदारी रही। वर्ष 2022-23 में तीसरी बार जीएसटी संग्रह एक लाख 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक हुआ। इस वर्ष जनवरी तक वर्तमान वित्त वर्ष में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले, राजस्व जीएसटी राजस्व से 24 प्रतिशत अधिक रहा।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GSTCollection #January2023 #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें