मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के कच्छ के रण में जमीन के लिए दो गुटों के बीच जानलेवा संघर्ष हो गया। इस संघर्ष के दौरान खुली फायरिंग की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कच्छ जिले के कानमेर गांव में हुए इस खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक सागर बागमार का कहना है कि इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए थे, जिनमें से तीन लोगों को गोली लगी थी। इनमें से एक व्यक्ति दिनेश कोली के माथे पर गोली लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि कानमेर गांव के मगन गोहिल की शिकायत पर दर्ज की गई है। मगन भी इस झड़प में घायल हो गए थे। एफआईआर में बताया गया है कि गोहिल और करीब 10 अन्य लोग उस स्थान पर थे, जो कभी नमक का कारखाना हुआ करता था। इस बीच 17 लोग पांच वाहनों पर मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी। एफआईआर में कहा गया है कि जमीन पर मालिकाना हक का दावा करने वाले तीन लोगों के पास बंदूकें थीं। इसके बाद उन्होंने वहां फायरिंग की, जिसमें चार लोगों को गोली लगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें