मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कैरेबियाई राष्ट्र में हिंसा और लूटपाट के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय देशों की आपातकालीन बैठक के बाद इस्तीफा दिया है। उन्होंने देश में शांति बहाल करने की अपील की है। बता दें, देश में गृहयुद्ध के कारण लगातार हालत बिगड़ती जा रही है। सशस्त्र गिरोह ने देश की राजधानी पर कब्जा कर लिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक वीडियो संदेश में हेनरी ने कहा कि उनकी सरकार एक संक्रमणकालीन परिषद की स्थापना के बाद सत्ता छोड़ देगी। हैती को शांति की जरूरत है। हैती को स्थिरता की जरूरत है। मेरी सरकार परिषद की नियुक्ति करेगी, जो एक प्रधान मंत्री और एक नई कैबिनेट की घोषणा करेगी। तब तक हम एक कार्यवाहक सरकार के रूप में काम करेंगे। हैती के पीएम सलाहकार जीन जूनियर जोसेफ के अनुसार, नई अंतरिम सरकार के गठन तक हेनरी पीएम की भूमिका निभाएंगे। सीएरआरआईकोएम अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि हमें संक्रमणकालीन शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का मार्ग प्रशस्त होता है। मैं आश्वस्त करना चाहता है कि हैती में कानून का शासन होगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कैरिबियाई देश हैती में गृह युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में फैली हिंसा के कारण 3,62,000 हैती वासियों को विस्थापित होना पड़ा। सशस्त्र गिरोह देश की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं। वे राष्ट्रपति भवन समेत कई सरकारी इमारतों को निशाना बना रहे हैं। सड़कों पर गोलियां चल रही है। सशस्त्र गिरोह दुकानों और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिसके बाद हैती में 72 घंटों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, हेनरी पिछले सप्ताह देश में शांति बहाल करने के उद्देश्य से 1000 केन्याई पुलिस अधिकारियों की मदद मांगने के लिए केन्या में समझौता करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी सरकार का युद्ध से नियंत्रण खो गया। वे हैती भी वापस नहीं आ सके क्योंकि राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा स्थिति खराब हो चुकी थी। वे पिछले एक सप्ताह से अमेरिका के प्यूर्टो रिको में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें