हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज किस कदर है यह बताने की शायद जरूरत नहीं। आलम यह हुआ है कि साउथ फिल्मों के जरिए अब दर्शकों को बॉलीवुड फिल्मों की खामियां भी नजर आने लगी है। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला है, जब दक्षिण भारतीय फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर जारी किया गया। इसे देख लोगों ने प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को निशाने पर ले लिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ एक्टर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ‘हनुमान’ के बीजीएम से लेकर वीएफएक्स की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, हाल ही में साउथ फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें लीड रोल में एक्टर तेजा सज्जा नजर आएंगे। टीजर के बैकग्राउंड में प्राचीन काल से लेकर अब तक की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। साथ ही टीजर में शानदार वीएफएक्स देखने को मिल रहे है, जिसे देखने के बाद इस फिल्म की तो जमकर तारीफ हो ही रही है लेकिन साथ ही प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ की ट्रोलिंग एक बार फिर से शुरू हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें