आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का बर्थडे है। एक्टर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। जानकारी के अनुसार, वह एक भारतीय अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और स्क्रीन प्ले राइटर हैं। आमिर खान को हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेताओं में से एक माना जाता है। आमिर खान ने अपने डेब्यू बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट ही कर लिया था और उन्होंने अपने चाचा नासिर हुसैन की पहली फिल्म कही जानी वाली यादों की बारात (1973) का हिस्सा बने थे। इस फिल्म में आमिर को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट किया था। इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 1988 की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। तब से उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘3 इडियट्स’, ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘पीके’ शामिल हैं। आमिर खान वो एक्टर हैं जिन्हें बॉलीवुड और इसके फैन्स ने प्यार से ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का नाम दिया। फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिल’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’, ‘ग़ुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी ढेरों शानदार फिल्मों में लोगों ने खूब पसंद किया। आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी मानी जाती थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया जिनमें ‘इश्क’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तुम मेरे हो’, ‘दौलत की जंग’, ‘अंदाज अपना-अपना’ का नाम शामिल है। उन्होंने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें