अभिनेत्री अदिति राव हैदरी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 के दिन हैदराबाद में हुआ था। हिंदी और साउथ फिल्मों में मशहूर रहने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। अदिति आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि अदिति की मां ठुमरी गायिका हैं, जिसकी वजह से अभिनेत्री को बचपन से ही संगीत का साथ भी मिला। उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और उसमें पारंगत भी हो गई। अदिति ने फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, हालांकि सिनेमा की दुनिया में उन्होंने एंट्री मलयालम फिल्म से साल 2006 के दौरान की थी। इसके बाद उन्होंने रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, वजीर, खूबसूरत और फितूर आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें