अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ। अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में अपने खास अंदाज और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अपने जबरदस्त अभिनय कौशल की वजह से अभिनेता 2 दशकों से फैंस के दिल में राज कर रहे हैं। अजय देवगन आज यानी 2 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, बॉलीवुड के सिंघम ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सिल्वर बीच हाईस्कूल से पूरी की। ग्रेजुएशन के लिए एक्टर ने मुंबई के मिठिबाई कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी डिग्री हासिल की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय देवगन ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म फूल और कांटे से साल 1991 में की थी। इस फिल्म में उन्होंने बतौर एक्शन हीरो अभिनय किया था, इसके बाद उन्होंने फिल्म जिगर, दिलवाले, हम दिल दे चुके सनम, द लीजेंड भगत सिंह, गोलमाल जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड भी हासिल किए हैं। अजय के करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री काजोल के साथ खूब जमी। ये दोनों सबसे पहले फिल्म हलचल (1995) में एकसाथ नजर आए। इसके बाद इस जोडी को कई फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। इन फिल्मों में ‘गुंडाराज’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘यू मी और हम’ जैसी फिल्में शामिल है। साल 1999 में अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं नीसा और युग।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को पद्मश्री, 4 नेशनल फिल्म अवार्ड और 4 फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन दिनों अजय देवगन अपनी स्पोर्ट्स बायोग्राफी फिल्म ‘मैदान’ से चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में दिखेंगे। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर पहले ही धमाका कर चुका है। वहीं, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में ‘रेड 2’ का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म रेड 2 आगामी 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म का एलान मौजूदा साल में हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें