अपनी दिलकश आवाज से दुनिया को अपने हुनर का दीवाना बनाने वाली सिंगर अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च, 1966 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। अलका गुजराती सिंगिंर परिवार से तालुक रखती है। उनकी मां शुभा याग्निक एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं। अलका याग्निक अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। 90 के दशक की मशहूर सिंगर अलका याग्निक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, अलका ने महज 6 साल की उम्र से ही सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क हर तरह के गानों में सिंगर अलका याग्निक ने अपनी मधुर आवाज दी है।
सूत्रों की माने तो, 14 साल की छोटी सी उम्र में अलका ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ के गाने ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गीत से अपना डेब्यू किया। जिसके बाद वर्ष 1981 में आयी फिल्म ‘लावारिस’ के गाना ‘मेरे अँगने में’ गाया और इसके बाद अलका याग्निक ने कभी पलट कर नहीं देखा। अलका ने कई हिट गाने दिए जो आज भी लोगों के जेहन में तरोताजा हैं। अलका ने अपने करियर के दौरान हिंदी के अलावा उर्दू, गुजराती, अवधी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी गाने गाये हैं। साल 1988 आयी फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ के लिए इन्हे पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इन्होंने जानी मानीं कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाये और आज अलका एक विख्यात हस्ती हैं, जिनके गाये हुए गाने लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं।
बता दें कि, अलका याग्निक ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने गाए हैं। अलका ने अपने करियर में अब तक 1114 फिल्मों में 2486 हिंदी गाने गाए हैं। उनके हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘ऐ मेरे हमसफ़र’, ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘दिलबर दिलबर’ जैसे गाने शामिल हैं। वहीं मशहूर सिंगर अलका याग्निक को सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड लता मंगेशकर अवार्ड आईफा अवार्ड स्टार स्क्रीन अवार्ड और जी सिने अवार्ड्स मिल चुके है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें