Happy Birthday Amrita Singh: अभिनेत्री अमृता सिंह आज अपना 66वां जन्‍मदिन मना रहीं है

0
144

अभिनेत्री अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और अदाओं से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है। मीडिया की माने तो, दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमृता ने 1983 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। अमृता सिंह बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में एक रही हैं, जो अपनी अदाकारी, चुलबुले अंदाज और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में घर कर चुकी थीं। 80 से 90 के दशक में सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद आज एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से इस कदर गायब है कि मानो पहले कभी कोई अता पता न रहा हो। अमृता ने मर्द, सनी, चमेली की शादी, खुदगर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

जानकारी के मुताबिक, अमृता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। पहली फिल्म से ही उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का सिक्का जमा लिया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद अमृता को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 80 के दशक में अमृता फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा हीरोइनों में से एक बन चुकी थीं। इस दशक में कई फिल्मों में अमृता ने अपने अभिनय का दम दिखाया।  80 के दशक में अमृता सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं। वह ‘मर्द’, ‘खुदगर्ज’, ‘खून बहा गंगा में’, ‘आइना’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘पाप की आंधी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here